Tuesday, March 23, 2010

Sachin’s night out at the CCI

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बेहतरीन अर्धशतक जमाकर इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण में मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सात विकेट से जीत दिला दी। मुंबई ने जीत के लिए मिले 156 रन को 18.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। सचिन ने 48 गेंद पर नाबाद 71 रन बनाए जिसमें 10 चौके शामिल हैं।

जीतने के लिए मिले 156 रन के सामने सचिन और सनथ जयसूर्या की जगह पर खेलने वाले शिखर धवन ने पारी का जोरदार अंदाज में आगाज किया। सचिन पूरी पारी के दौरान बढ़िया लय में रहे। उन्होंने सभी गेंदबाजों पर दर्शनीय शाट खेले।

दूसरे छोर पर मौजूद धवन ने अपने कप्तान का बखूबी साथ दिया। खतरनाक होती जा रही इस जोड़ी को मुरली कार्तिक ने तोड़ा। उन्होंने धवन को सौरव गांगुली के हाथों कैच कराया। धवन ने 21 गेंद पर चार चौकों की मदद से 23 रन की पारी खेली।

इसके बाद क्रीज पर आए सौरभ तिवारी ने भी दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक खूबसूरत छक्ता भी जड़ा। सौरभ ने टीम को जीत की ओर अग्रसर कर दिया लेकिन वह उसे जीतता नहीं देख सके और ईशांत शर्मा की गेंद पर गांगुली के हाथों लपके गए। उन्होंने 24 गेंद पर 30 रन जोड़े। दूसरी ओर मास्टर ने अपनी जोरदार पारी जारी रखी। कोलकाता की ओर से ईशांत शर्मा ने 4 ओवर में सर्वाधिक दो विकेट लिए।

इससे पहले वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल के जुझारू अर्धशतक के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन विकेट पर 155 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

News Source : http://www.livehindustan.com/news/cricket/cricketnews/3-3-103001.html